Advertisement
फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव की जानकारी ली
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से दो लोगों की मौत की खबर प्रभात खबर में पढ़ने के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष याकूब इकबाल एवं एपी ग्रुप के निदेशक अरुण पांडेय ने सोमवार को प्रतापपुर गांव के मोनहा टोला और गटियाही टोला पहुंचकर प्रभावित परिवारों से भेंट की. विदित […]
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से दो लोगों की मौत की खबर प्रभात खबर में पढ़ने के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष याकूब इकबाल एवं एपी ग्रुप के निदेशक अरुण पांडेय ने सोमवार को प्रतापपुर गांव के मोनहा टोला और गटियाही टोला पहुंचकर प्रभावित परिवारों से भेंट की. विदित हो कि इस गांव के मोनहा टोला निवासी लखपतिया देवी(50वर्ष) एवं गटियाही टोला के शिव राम(52वर्ष) की मौत पिछले एक सप्ताह के अंदर हो गयी है.
ये दोनों फ्लोराइडजनित रोग से जूझ रहे थे. इसकी खबर प्रभात खबर के रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. खबर पढ़ने के बाद नेताओं ने दोनों टोलों के लोगों से मिलकर वहां की समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पीने के शुद्ध पानी की समस्याओं की अलावा बिजली, राशन कार्ड, पेंशन आदि की समस्याओं के विषय में भी बताया.
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा दो करोड़ की लागत से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था किये जाने के बावजूद पानी की आपूर्ति नियमित नहीं हो पाती. इसके कारण गांव के लोग फ्लोरोइडयुक्त पानी पीने से फ्लोराइड से होनेवाले रोग के शिकार हो गये हैं. अब उनके गांव में कोई शादी-ब्याह भी नहीं करना चाहता. न तो कोई बेटी देना चाहता है, न ही यहां की बेटियों को अपना बहू बनाना चाहता है. नेताओं ने स्थानीय प्रशासन एवं सरकार से मिल कर इस विषय में पहल करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि वे लोग उनकी समस्याओं की लड़ाई सरकार से अपने स्तर से लड़ेंगे. इस मौके पर अनिल विश्वकर्मा, मुर्तुजा अंसारी, शंभू राम के अलावे ग्रामीण मोहन राम, राजेश्वर राम, अर्जुन राम, धर्मदेव राम, उपेंद्र राम, गौतम कुमार, ब्रजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement