Advertisement
विभागों में फलदार पौधे लगायेगा प्रशासन
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें पौधरोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये हैं. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रखंड व जिलास्तर पर वैसे सभी विद्यालय, प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, विभिन्न विभाग आदि जहां चहारदीवारी हैं, वहां फलदार व […]
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें पौधरोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये हैं.
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रखंड व जिलास्तर पर वैसे सभी विद्यालय, प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, विभिन्न विभाग आदि जहां चहारदीवारी हैं, वहां फलदार व लकड़ीजन्य पौधे लगाये जायेंगे. पर्यावरण को संतुलित करने के लिये यह निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी अभी से ही की जायेगी, लेकिन पहली बरसात के बाद पौधरोपण किया जायेगा. मुख्य रूप से फलदार पौधे विद्यालय परिसर में लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 20 अप्रैल तक सभी विभागों से चहारदीवारी वाले स्थल की रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके अलावा सीआरपीएफ द्वारा एक पहाड़ गोद लेने की रूचि दिखायी गयी है. जिला मुख्यालय के आसपास वाले वैसे पहाड़ जो पौधाविहीन हैं, उसे सीआरपीएफ द्वारा गोद लेकर हरा-भरा किया जायेगा.
बैठक में इस कार्यक्रम में आम लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों आदि का भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद सहित कृषि विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement