दो बच्चों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
गढ़वा : गढ़वा थाना के कल्याणपुर गांव के दो बच्चों की हुई हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर गढ़वा थाना के पास एनएच 75 को जाम कर दिया. इसके कारण करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पथ पर आवागमन बाधित हो गया. बाद में गढ़वा एसडीपीओ हीरालाल रवि के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
22 दिसंबर को हुआ था अपहरण : शहर से सटे कल्याणपुर गांव के दानिश (5) एवं शमशाद (6) का अपहरण किया गया था, जब वे घर के बाहर खेल रहे थे. दो दिन बाद दोनों का शव गांव के पास स्थित एक तालाब में मिला था.
अस्त-व्यस्त हो गया था शहर : एनएच 75 जाम हो जाने के कारण गढ़वा से मिर्जापुर, गढ़वा से अंबिकापुर, गढ़वा से पड़वा एवं गढ़वा से शाहपुर मार्ग से गुजरनेवाले यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ी. इस मार्ग पर तीन घंटे तक जाम रहने के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गढ़वा शहर में अस्त-व्यस्त स्थिति बन गयी.