– हीरा दुबे –
तीन पंचायतवाले डंडा प्रखंड में अब तक
मुखिया के घरों पर ही निबटाये जा रहे हैं काम
डंडा (गढ़वा) : पांच वर्ष पहले तीन पंचायतों के बने डंडा प्रखंड में एक भी पंचायत सचिवालय नहीं बन पाया है. इसके कारण इस प्रखंड में पंचायती राज को चलाने में परेशानी हो रही है.
सभी पंचायत का कार्य मुखिया अपने घर से ही चला रहे हैं. पंचायत भवन नहीं पूरा होने के कारण इसके लिए सरकार द्वारा मिले कई उपकरण का लाभ भी पंचायत के लोग नहीं ले पा रहे हैं. विदित हो कि पांच अक्तूबर 2008 को गढ़वा प्रखंड की तीन पंचायतों को काट कर डंडा प्रखंड का सृजन किया गया है.
पंचायती चुनाव के बाद पंचायत सचिवालय निर्माण के लिए अन्य सभी पंचायतों के साथ यहां के पंचायतों में भी आधारभूत संरचना स्थापित करने के लिए राशि भेजी गयी. लेकिन इसका अब तक उपयोग नहीं हो पाया.
डंडा, छपरदागा एवं भिखही तीनों पंचायतों का काम अपूर्ण स्थिति में है. डंडा पंचायत भवन के निर्माण कार्य 21 लाख रुपये की लागत से दो वर्ष पहले शुरू किया गया. लेकिन कछुआ गति से कार्य चलने के कारण अब तक यह अपूर्ण है. इसी तरह भिखही एवं छपरदागा में पंचायत भवन का निर्माण हेतु 16-16 लाख रुपये की राशि मिली है. लेकिन चार साल से दोनों पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. पंचायत भवन के नाम पर सिर्फ दीवार खड़ा कर छोड़ दिया गया है.