भवनाथपुर (गढ़वा) : इंसान अगर चाहे, तो वह सब कुछ हासिल कर सकता है. इसके लिए बस जज्बा चाहिए. रविकांत चंद्रवंशी (25 वर्ष) भी कुछ ऐसा ही करने का प्रयास कर रहा है. दोनों पैरों से पूरी तरह विकलांग रविकांत केतार प्रखंड के मकुंदपुर पंचायत का रहनेवाला है.
गढ़वा डेंटल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनना चाहता है. सोच है कि गरीब परिवार के बच्चे जो पढ़ाई करने से वंचित रह जा रहे हैं, उन्हें शिक्षा देकर समाज में आगे बढ़ाना है.
पीजी की पढ़ाई के प्रारंभिक दौर में नामांकन के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. रविकांत गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी व डेंटल कॉलेज के चेयर मैन दिनेश प्रसाद सिंह से मिला. दोनों ने विकलांग रविकांत के जज्बा को देख कर सहयोग किया व नामांकन हो गया.
वह मैट्रिक, इंटर, बीए के साथ पीजी की पढ़ाई का खर्च खुद गांव में टयूशन करा कर पूरा कर रहा है. गरीब परिवार का रहने के बाद चेहरे पर शिकन नहीं है. पिता सुखाड़ी चंद्रवंशी मजदूर है. संपत्ति के नाम पर एक छोटा सा खपरैल घर व मात्र सात कट्ठा जमीन है.
अपनी शादी व बहन की शादी स्वयं के कमाये पैसे से करायी है. जज्बा व मेहनत से उसके मन में विश्वास है कि एक दिन मेहनत रंग लायेगी और मैं शिक्षक बनूंगा. हमारे व हमारे घर-परिवार के दिन-दशा में सुधार होगा.