28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों ने ताला जड़ा

सेविका पर कार्रवाई की मांग गढ़वा : फरठीया पंचायत के सिद्दे खुर्द गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र से सेविका रीना देवी को निकाल कर ताला जड़ दिया. ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि 20 दिसंबर को उनलोगों ने पंचायत की मुखिया, सीडीपीओ व उपायुक्त को आवेदन देकर केंद्र से मिलनेवाली पोषाहार […]

सेविका पर कार्रवाई की मांग

गढ़वा : फरठीया पंचायत के सिद्दे खुर्द गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र से सेविका रीना देवी को निकाल कर ताला जड़ दिया. ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि 20 दिसंबर को उनलोगों ने पंचायत की मुखिया, सीडीपीओ व उपायुक्त को आवेदन देकर केंद्र से मिलनेवाली पोषाहार में अनियमितता की शिकायत की थी. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई थी.

ग्रामीणों ने कहा कि सेविका आधा पोषाहार ही देती है और अपना पंजी में पूरा दर्ज करती है. कई बार ग्राम स्तर पर पंचायत भी हुई, लेकिन इसका कोई प्रतिफल नहीं निकला. अजीज होकर ग्रामीणों ने केंद्र में ताला जड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सेविका पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक केंद्र बंद रहेगा.

इधर सेविका रीना देवी ने कहा कि गांव के कुछ लोग ग्रामीणों को भ्रमित कर रहे हैं. इस संबंध में समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि सीडीपीओ को जांच का निर्देश दिये हैं.

इस मौके पर महफूज अंसारी, अक्रम अंसारी, मुसलिम अंसारी, शिवकुमार सिंह, इकबाल अंसारी, अजय राम, रामनाथ साव, चिंता सिंह, नीतो देवी, विनोद ठाकुर, उदय सिंह, राजू साव, पूनम देवी, राजमति देवी, मूर्ति देवी, पानपति देवी, सुंदरी देवी सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें