आजसू के जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि विभिन्न विभागों मार्च लूट जारी है. इससे सरकार की बदनामी होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर करोड़ों रुपये की फरजी निकासी की बात कही. गढ़वा : जिले के विभिन्न विभागों द्वारा मार्च माह में फरजी योजनाओं के नाम पर बिना काम कराये […]
आजसू के जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि विभिन्न विभागों मार्च लूट जारी है. इससे सरकार की बदनामी होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर करोड़ों रुपये की फरजी निकासी की बात कही.
गढ़वा : जिले के विभिन्न विभागों द्वारा मार्च माह में फरजी योजनाओं के नाम पर बिना काम कराये सरकारी राशि की लूट की जा रही है. इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. उक्त बातें आजसू के जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने मंगलवार को अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर कही.
उन्होंने कहा कि जिले के वन विभाग अंर्तगत रंका पूर्वी एवं पश्चिमी वन क्षेत्र,ग्रामीण विकास विभाग, भवन प्रमंडल,भूमि संरक्षण,कृषि विभाग एवं पीएचईडी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मार्च लूट में लगे हुए हैं.
उन्होंने पत्र में कहा है कि इस मामले में तत्काल रोक नहीं लगायी गयी, तो भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा एक -दो दिनों में करोड़ों रुपये की बंदरबांट कर ली जायेगी. इससे भाजपा-आजसू सरकार की बदनामी होगी. श्री गुप्ता ने कहा है कि विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद द्वारा धुरकी एवं सगमा प्रखंड में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर फरजीवाड़ा किया गया है, इसकी भी जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि मार्च लूट को तत्काल रोका जाये एवं मार्च महीने में हुई निकासी तथा खर्च का भौतिक सत्यापन राज्यस्तरीय जांच टीम द्वारा करायी जाये, नहीं तो बाध्य होकर 14 अप्रैल बाबा साहेब की जयंती पर आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. प्रेसवार्ता में युवा नेता मो नेसार, चौधरी प्रदीप पटेल,अनिल चौहान आदि उपस्थित थे.