25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल व पढ़ाई दोनों जरूरी : बीडी राम

गढ़वा : बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पूर्व डीजीपी बीडी राम, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय व जिप सदस्य कंचन केसरी ने किया. नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. […]

गढ़वा : बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पूर्व डीजीपी बीडी राम, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय व जिप सदस्य कंचन केसरी ने किया.

नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. पूर्व डीजीपी बीडी राम ने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास का समान महत्व है. इसलिए खेल और पढ़ाई दोनों जरूरी है. अलखनाथ पांडेय ने कहा कि खेल में भी कैरियर है.

कंचन केसरी ने कहा कि खेल से कई लोग अपना एवं देश का नाम रोशन किये हैं. समारोह में विद्यालय के निदेशक संजय सोनी ने कहा कि विद्यालय बच्चों को पाठय़क्रम के अलावा खेल एवं नैतिक शिक्षा के प्रति भी उतना ही गंभीर है.

इस अवसर पर चम्मच रेस, तीन पैर का दौड़, साइकिल रेस, सूई धागा रेस, बैलून फोड़, गणित दौड़, कंगारू रेस, जूता दौड़, मेढ़क दौड़ सहित कई प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर शिक्षक निसबत खान, अभय दूबे, पीपी जायसवाल, रीना कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें