Advertisement
डीडीसी के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त
सोमवार को रामजीत और उसके परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी गढ़वा : केतार थाना क्षेत्र के छाताकुंड गांव में रैयती जमीन पर जबरन विद्यालय बनाने के विरोध में आंदोलन कर रहे रामजीत उरांव व उनके परिवार के लोगों ने मंगलवार को आत्मदाह करने की कोशिश की. लेकिन उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद […]
सोमवार को रामजीत और उसके परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी
गढ़वा : केतार थाना क्षेत्र के छाताकुंड गांव में रैयती जमीन पर जबरन विद्यालय बनाने के विरोध में आंदोलन कर रहे रामजीत उरांव व उनके परिवार के लोगों ने मंगलवार को आत्मदाह करने की कोशिश की. लेकिन उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद के आश्वासन के बाद आत्मदाह को टाल दिया.
उल्लेखनीय है कि छाताकुंड के आदिवासी परिवार के लोगों ने अपनी भूमि पर जबरन विद्यालय भवन बनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया था. मंगलवार को उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी थी.
लेकिन उप विकास आयुक्त श्री प्रसाद ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की जांच करायी जायेगी और यदि उनलोगों ने भूमि को दान नहीं दिया है, तो उनकी जमीन को मुक्त करा दिया जायेगा. आश्वासन के बाद आदिवासी परिवार के लोगों ने अपना आंदोलन समाप्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement