25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सांसद आये न विधायक, ग्रामीण निराश

मेराल (गढ़वा) : मेराल प्रखंड के बाना गांव में सरकारी स्तर पर निर्धारित सड़क के शिलान्यास का कार्यक्रम स्थगित हो गया. राज्य संपोषित योजना के तहत एनएच-75 से बाना स्कूल व बाना से रामबांध तक 3.5 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को रखा गया था. इसके लिए शिलान्यास स्थल पर सांसद वीडी राम […]

मेराल (गढ़वा) : मेराल प्रखंड के बाना गांव में सरकारी स्तर पर निर्धारित सड़क के शिलान्यास का कार्यक्रम स्थगित हो गया. राज्य संपोषित योजना के तहत एनएच-75 से बाना स्कूल व बाना से रामबांध तक 3.5 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को रखा गया था.
इसके लिए शिलान्यास स्थल पर सांसद वीडी राम व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के नाम से शिलापट्टा भी लग चुका था. निवेदक में ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का नाम अंकित है. गांव को जोड़नेवाली इस महत्वपूर्ण सड़क के शिलान्यास को लेकर संबंधित गांव के लोगों में काफी उत्साह था.
इसलिए शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के काफी ग्रामीण पहुंचे हुए थे. लेकिन दोपहर तक न तो सांसद वीडी राम पहुंचे और न ही विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी. निर्धारित समय से काफी समय तक इंतजार क रने के बावजूद दोनों जनप्रतिनिधियों में से किसी को भी नहीं पहुंचने से शिलान्यास कार्यक्रम अंतत: स्थगित कर दिया गया.
इसके कारण ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा. सबसे अधिक हास्यास्पद स्थिति यह पायी गयी कि शिलापट्ट पर सांसद एवं विधायक दोनों का नाम अंकित था, लेकिन जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि दोनों जनप्रतिनिधियों में किसी को इसकी सूचना नहीं है. इस संबंध में सांसद वीडी राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी सरकारी योजना के शिलान्यास अथवा उदघाटन करने के लिए कोई सूचना नहीं दी गयी है.
इस संबंध में गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने भी इस बात को कहा कि सरकारी स्तर पर उन्हें कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. संवेदक दुदुन उपाध्याय ने इसकी सूचना दी थी. लेकिन होली के कारण वे नहीं जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें