Advertisement
राजमाता सरस्वती देवी का निधन, शोक
रमना (गढ़वा) : जपा नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव की मां सरस्वती देवी का निधन हो गया. 88 वर्षीया राजमाता सरस्वती देवी ने सोमवार को दोपहर 11.50 बजे एम्स दिल्ली में अंतिम सांस ली. समाचार के अनुसार राजमाता सरस्वती देवी पिछले चार फरवरी को नगरऊंटारी से लखनऊ जा रही थी. इसी दौरान रायबरेली […]
रमना (गढ़वा) : जपा नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव की मां सरस्वती देवी का निधन हो गया. 88 वर्षीया राजमाता सरस्वती देवी ने सोमवार को दोपहर 11.50 बजे एम्स दिल्ली में अंतिम सांस ली. समाचार के अनुसार राजमाता सरस्वती देवी पिछले चार फरवरी को नगरऊंटारी से लखनऊ जा रही थी.
इसी दौरान रायबरेली के पास एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घायल होने पर पहले उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के सहारा अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें छह फरवरी को एम्स दिल्ली के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया. वहीं इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया. इसकी खबर नगरऊंटारी पहुंचते ही लोगों में शोक है.
उनके निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है. सरस्वती देवी मध्य प्रदेश के दतिया महाराज की पुत्री थी. वह भवनाथपुर विस क्षेत्र से चार बार विधायक के साथ बिहार सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय भैया शंकर प्रताप देव की पत्नी थीं. लोग बताते हैं कि सरस्वती देवी बेहद धार्मिक व दयालु स्वभाव की महिला थी. उन्हीं की देखरेख में नगरऊंटारी स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हुआ था. निधन की खबर सुनने के बाद सभी वर्ग के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement