Advertisement
होली के दिन उपवास रखेंगे मनरेगाकर्मी
गढ़वा : ले में कार्यरत मनरेगाकर्मियों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 14वें दिन भी जारी रही. इसके चलते मनरेगा का कार्य प्रभावित हो गया है. मनरेगाकर्मी संघ गढ़वा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी ने बताया कि झारखंड राज्य मनरेगा के प्रदेश कमेटी के निर्णय के अनुसार जिले के सभी मनरेगाकर्मी होली नहीं मनायेंगे. बल्कि होली […]
गढ़वा : ले में कार्यरत मनरेगाकर्मियों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 14वें दिन भी जारी रही. इसके चलते मनरेगा का कार्य प्रभावित हो गया है. मनरेगाकर्मी संघ गढ़वा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी ने बताया कि झारखंड राज्य मनरेगा के प्रदेश कमेटी के निर्णय के अनुसार जिले के सभी मनरेगाकर्मी होली नहीं मनायेंगे. बल्कि होली के दिन वे सभी समाहरणालय पर सामूहिक रूप से उपवास करेंगे. इसके बाद 25 मार्च को रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा.
इस मौके पर मनोज कुमार, जोसफ फ्रांसिस, उमेश पाल, विवेक पाल, विजय कुशवाहा, अमदज आलम, संतोष कुमार सिंह, मोनिका कुमारी, किशोर कुमार, अंबिका सिंह, प्रेम कुमार राम, संजीव कुमार, नागवंत प्रजापति आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement