Advertisement
मजदूरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी
मेराल (गढ़वा) : मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन स्थित बॉक्साइट लोडिंग-अनलोडिंग में कार्यरत मजदूरों ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. झारखंड मिनरल मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने अपनी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. धरना में उपस्थित मजदूर नेताओं ने कहा कि तीन वर्ष […]
मेराल (गढ़वा) : मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन स्थित बॉक्साइट लोडिंग-अनलोडिंग में कार्यरत मजदूरों ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. झारखंड मिनरल मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने अपनी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. धरना में उपस्थित मजदूर नेताओं ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व में 40 रुपये टन अनलोडिंग की मजदूरी मिल रही थी. तीन साल के अंदर महंगाई काफी बढ़ चुकी है. ऐसी स्थिति में उन्होंने प्रबंधन से प्रति टन 30 रुपये बढ़ा कर 70 रुपये मजदूरी देने की मांग की. लेकिन आजतक उनकी राशि में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी.
डाल्फिन एंड डाल्फिन कंपनी पर मजदूरी की मांगों को अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बाध्य होकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाना होगा. विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में उपाध्यक्ष जलील अंसारी, महामंत्री नसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष अजीज अंसारी, वकील अहमद, सुरेंद्र यादव, अलीमुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश यादव, राजेंद्र यादव, लालजी यादव, नसरूद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement