Advertisement
सेविकाओं ने नौवें दिन खत्म किया आंदोलन
उपायुक्त के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन गढ़वा :झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के चल रहे आंदोलन के नौवें दिन शुक्रवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सेविका-सहायिकाओं ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा का भी रास्ता रोक दिया. समाहरणालय के मुख्य गेट को काफी समय तक […]
उपायुक्त के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन
गढ़वा :झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के चल रहे आंदोलन के नौवें दिन शुक्रवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सेविका-सहायिकाओं ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा का भी रास्ता रोक दिया. समाहरणालय के मुख्य गेट को काफी समय तक उन्होंने जाम कर आवागमन बाधित किया.
बाद में उपायुक्त के आश्वासन के पश्चात प्रदर्शन समाप्त हुआ. उपायुक्त ने सेविकाओं को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से उनकी 11 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र फिर से राज्य सरकार को भेजेंगे. उपायुक्त ने कहा कि वे पहले भी उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचा चुकी हैं. यह उनके स्तर का मामला नहीं है. इस पर सरकार ही कोई निर्णय ले सकती है.
आंदोलन कर रही सेविकाओं ने गोविंद उवि के मैदान से समाहरणालय तक एक रैली निकाली और वहां धरना दिया. इस दौरान वे मुख्यमंत्री, समाज कल्याण व बाल विकास मंत्री तथा जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगायी. इसके बाद प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सेविकाओं ने कहा कि वे 3000 के मानदेय में वर्षों से कार्य कर रही हैं. उन्हें न्यूनतम दैनिक मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. जबकि आइसीडीएस के अलावा उनसे स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्य भी लिये जा रहे हैं.
उनकी बदौलत ही पल्स पोलियो अभियान, कुपोषण मुक्ति अभियान जैसी योजनाएं धरातल पर लागू हो सकी है. इस अवसर पर वीणा चौरसिया, वृंदा देवी, प्रभा देवी, मंगलमाया देवी, सुभद्रा देवी, कौशल्या देवी, रंजीता पांडेय, विभा रानी, श्याम दुलारी देवी, कल्पना देवी, नीलम देवी, दुर्गा देवी, विनिता देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement