Advertisement
सगमा को खुले में शौच से मुक्त करना चुनौती
सगमा(गढ़वा) : सगमा प्रखंड को 31 मार्च तक खुले में शौच से मुक्त करने की जिला प्रशासन की घोषणा से गांवों में काफी उत्सुकता है. यद्यपि जिस गति से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, उसको देखते हुए इस बात पर संदेह उत्पन्न हो रहा है कि निर्धारित तिथि तक पूरा प्रखंड खुले में […]
सगमा(गढ़वा) : सगमा प्रखंड को 31 मार्च तक खुले में शौच से मुक्त करने की जिला प्रशासन की घोषणा से गांवों में काफी उत्सुकता है. यद्यपि जिस गति से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, उसको देखते हुए इस बात पर संदेह उत्पन्न हो रहा है कि निर्धारित तिथि तक पूरा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो पायेगा. लेकिन प्रशासन इस बात को लेकर पूरी तरह आशान्वित है कि इसी वित्तीय वर्ष में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार अभीतक सगमा प्रखंड में मात्र 500 शौचालय का निर्माण पूरा हो सका है.जबकि 5204 शौचालयों का निर्माण किया जाना है. जबकि लक्ष्य प्राप्ति के लिये मात्र प्रशासन के पास चार सप्ताह का समय है. यूनिसेफ की मदद से स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से इस प्रखंड में 500 शौचालय पूरा कर लिये गये हैं, जबकि दो हजार शौचालय का संरचना खड़ी कर दी गयी है. जबकि 1400 शौचालय में रंग-रोगन करना बाकी है. यदि शेष 28 दिनों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो प्रशासन के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement