गोदरमाना(गढ़वा) : गोदरमाना निवासी राजेश प्रसाद गुप्ता की ट्रक (सीजी 16एसी-1939) को सोमवार की रात लुटेरों ने लूट लिया है. समाचार के अनुसार उक्त ट्रक छत्तीसगढ़ से महुआ लेकर जपला जा रही थी. इसी दौरान नावा थाना क्षेत्र अंतर्गत इटको के पास से जब ट्रक गुजर रही थी, इसी दौरान एक चार पहिया वाहन से लुटेरों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोका.
इसके बाद उन्होंने चालक व खलासी को आंख में पट्टी बांध कर ट्रक का अपहरण कर लिया. ट्रक को मनिका के जंगल के पास पहुंचने के बाद रात करीब 12 बजे लुटेरों ने चालक व खलासी से मोबाइल लूट कर उन्हें वहीं पर छोड़ दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये. चालक ने मंगलवार की सुबह करीब चार बजे घरवालों को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने नावा थाना में पहुंच कर इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी. समाचार भेजे जाने तक ट्रक व लुटेरों का पता नहीं चल पाया है.