Advertisement
दुकान पहुंचायें अनाज तभी मिलेगा राशन
डंडई में दो महीने से खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण नहीं होेने पर ग्रामीणों ने डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने दो माह से राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया. बैठक में डीलरों ने अपनी समस्या बतायी. डंडई (गढ़वा) : डंडई प्रखंड के सोनेहारा पंचायत दो महीने से राशन व केरोसिन का वितरण […]
डंडई में दो महीने से खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण नहीं होेने पर ग्रामीणों ने डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने दो माह से राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया. बैठक में डीलरों ने अपनी समस्या बतायी.
डंडई (गढ़वा) : डंडई प्रखंड के सोनेहारा पंचायत दो महीने से राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जनवरी तथा फरवरी माह का राशन व केरोसिन नहीं बांटने का आरोप लगाया.
मुखिया चंद्रावती देवी ने मौके पर उपस्थित डीलर शिव कुमार राम, तारा महिला समूह के अध्यक्ष तारा देवी तथा सुजान महिला समूह की अध्यक्ष सुजान बीबी से इस संबंध में पूछताछ की. उपरोक्त डीलरों ने बताया कि सरकार यदि उनके दुकान तक अनाज व केरोसिन पहुंचाती है, तभी वे इसका उठाव करेंगे और निर्धारित दर पर ग्रामीणों के बीच वितरित करेंगे. अन्यथा ग्रामीण एक रुपये के बजाय डेढ़ रुपये प्रति किलो अनाज खरीदने व निर्धारित पांच किलो के बजाय 4.50 किलो लेने पर समहमत हों. केरोसिन 17 के बजाय 20 रुपये प्रति लीटर दिया जायेगा.
यदि ग्रामीण इसका विरोध करेंगे, तो वे खाद्यान्न का उठाव नहीं करेंगे. ग्रामीणों ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर मुखिया पति अजय पासवान, उप मुखिया प्रभा देवी, बीडीसी सुरेंद्र पासवान, बिघनी देवी, अजय पासवान, रामवृक्ष राम, कर्मदेव पासवान, सुरेंद्र सिंह, विनोद यादव, अंबिका पासवान, दुलारी देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement