23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डिग्री का शिशु रोग विशेषज्ञ

लाइसेंस लिये बिना चला रहा था दवा की दुकान मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में झोल छाप चिकित्सक और क्लिनिक का मामला उठा था. इसे लेकर सिविल सर्जन ने सोमवार को मकरी के गड़ेरियाडीह में जाकर जांच की. जांच में मामले की सत्यता की पुष्टि हुई. डीसी ने कहा कि ऐसे चिकित्सक क्लिनिक पर कार्रवाई की जायेगी. […]

लाइसेंस लिये बिना चला रहा था दवा की दुकान
मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में झोल छाप चिकित्सक और क्लिनिक का मामला उठा था. इसे लेकर सिविल सर्जन ने सोमवार को मकरी के गड़ेरियाडीह में जाकर जांच की. जांच में मामले की सत्यता की पुष्टि हुई. डीसी ने कहा कि ऐसे चिकित्सक क्लिनिक पर कार्रवाई की जायेगी.
भवनाथपुर (गढ़वा) : सिविल सर्जन विंदेश्वर रजक ने सोमवार को प्रखंड के मकरी के गड़ेरियाडीह में डॉ अखिलेश कुमार पाल के क्लिनिक की जांच की. मुख्यमंत्री जनसंवाद में इस मामले को उठाये जाने के बाद सिविल सर्जन ने इसकी जांच की. जांच के दौरान चिकित्सक गायब थे.
दुकान में बहुत सी दवाइयां पायी गयीं, जबकि न दुकान का लाइसेंस लिया गया था, न ही चिकित्सक के पास ही कोई डिग्री थी. जबकि चिकित्सक के घर के बाहर बोर्ड पर आईबीएमआरएमडी कोलकाता एवं जेनरेशन फीजिशयन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ लिखा हुआ था. सीएस ने दवा दुकान से 11 प्रकार की दवाइयों की जांच की. गौरतलब है कि मकरी के गड़ेरियाडीह से मुख्यमंत्री जनसंवाद में यह शिकायत की गयी थी कि डॉ अलिखेश पाल फरजी दवा दुकान खोल कर ठगते हैं.
उनके द्वारा इलाज करने के दौरान अबतक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें गुलजार मियां की पांच वर्ष पूर्व, सुखाड़ी मियां की तीन वर्ष पूर्व तथा कौशल्या देवी डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. साथ ही एक अन्य मरीज जमीला बीबी की भी मौत डॉ अखिलेश पाल के यहां इलाज के दौरान हुई है. सोमवार को जांच
के दौरान मृतक के परिजन उपस्थित थे. परिजनों ने कहा कि मृतकों का इलाज अखिलेश पाल ने ही किया था.डॉ पाल पूरे गांव के लोगों का इलाज करते हैं. जांच के दौरान सीएस ने इस आरोप को सही पाया कि अखिलेश पाल यहां अवैध रूप से क्लिनिक चलाता है. उसके पास किसी प्रकार की डिग्री नहीं है.
खतरे में मरीजों की जान
सिविल सर्जन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से फरजी झोलाछाप चिकित्सक बन कर ऑपरेशन करते फिर रहे हैं. उन सभी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जतायी कि कुछ साल पहले केतार प्रखंड में झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इसी तरह 150 महिलाओं की बच्चेदानी निकाल ली गयी थी.
होगी कार्रवाई
ऐसे चिकित्सक अभी भी भवनाथपुर में दुकान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें