सरयू राय ने लगाया आरोप, लालू को जमानत दिलाने में
गढ़वा : भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा है कि सीबीआइ की मिलीभगत के कारण चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली है. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि सीबीआइ के निदेशक रंजीत सिन्हा जेल में बंद लालू प्रसाद से मिलने रांची जेल में आये थे.
उसी समय यह मामला तय हो चुका था कि सीबीआइ सुप्रीम कोर्ट में लालूजी की जमानत का विरोध नहीं करेगी. श्री राय ने चुटकी ली कि जब मुद्दई व मुद्दालय एक हो जाये तो फिर मुद्दालय को बेल क्या, केश ही हवा हो सकता है. भाजपा नेता श्री राय गुरुवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. श्री राय ने कहा कि रंजीत सिन्हा जब सीबीआइ में डीआइजी थे, उस समय भी कहा था कि चारा घोटाला में लालूजी पर मुकदमा नहीं बनता है.
उन्होंने कहा कि यह संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने चारा घोटाले के जमानत पाये अन्य आरोपियों के विषय में कहा कि वे लोग चूंकि आधी से अधिक सजा काट चुके थे, इसके कारण कोर्ट से उन्हें जमानत मिली. लेकिन लालूजी की पांच साल की सजा में करीब एक साल ही जेल में रहे थे. इस आधार पर उन्हें जमानत नहीं मिलना चाहिए था.
भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें लगा था कि लालूजी जेल से निकलने के बाद अपने अपराध का प्रायश्चित करेंगे, लेकिन उनके बयान चौंकानेवाले आये. अब यह जनता को तय करना है कि एक तरफ भ्रष्ट नेता खड़े रहेंगे, दूसरी ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़नेवाले नेता, इसमें से वह किसको चुनना चाहती है. उन्होंने वर्तमान राजनीतिक माहौल के विषय में कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई , सुशासन जैसे मुद्दे पर इस समय पार्टी से कहीं अधिक जनता आगे हो चुकी है.
इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में लालूजी जैसे नेताओं की हवा निकल जायेगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को देश की सत्ता में आने से नहीं रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा जोड़तोड़ की राजनीति करने के बजाय केंद्र व राज्य में अपने दम पर सरकार बनायेगी. उन्होंने चुटकी ली कि हो सकता है कि इससे किसी बड़बोले नेता को आत्महत्या करना पड़ सकता है.
प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय, पूर्व डीजीपी बीडी राम, प्रदेश मंत्री शिवधारी राम, शारदा महेश प्रताप देव, अंजनी सहित कई लोग उपस्थित थे.