Advertisement
बच्चे का मनोबल हमेशा ऊंचा रखें
गढ़वा : स्थानीय बीएनटी संत मैरी स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. वार्षिक समारोह का उदघाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वा पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक भी उपस्थित थे. वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. […]
गढ़वा : स्थानीय बीएनटी संत मैरी स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. वार्षिक समारोह का उदघाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वा पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक भी उपस्थित थे. वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की.
वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के बाद भी बच्चों को ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि बच्चों का मनोबल हमेशा ऊंचा बनाये रखें. सरकार की योजना है कि कोई भी गरीब का बच्चा भी शिक्षा से वंचित न हो. सरकार इसके लिए सारी सुविधा उपलब्ध करा रही है. उनकी सरकार ने इस बार के बजट में सबसे अधिक राशि शिक्षा मद में खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई भी दान नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब विद्यार्थी आगे पॉलिटेकनिक अथवा इजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है, वे अपने संस्थान में वैसे विद्यार्थी को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए तैयार हैं.
समारोह में एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि हर किसी को सपने देखना चाहिए और उसका पीछा करना चाहिये. क्योंकि सपने एक दिन सच होते हैं. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र प्रत्यांश व समूह ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. सुरुचि व समूह ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अमित तिवारी ने विद्यालय के एक साल की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत किया.
संचालन शिक्षक देवानंद तिवारी ने किया. इस मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार, निदेशक उमाकांत तिवारी, सचिव संचिता तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष भोला चंद्रवंशी, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, मॉडल इंफैंट स्कूल के प्राचार्य शशिशेखर गुप्ता, नंदकुमार पांडेय, शिक्षिका जया तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement