Advertisement
अनियमितता बरदाश्त नहीं
अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ की बैठक नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने प्रखंड के डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीअो ने कहा कि आये दिन लोगों से जनवितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता की शिकायत मिलती […]
अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ की बैठक
नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने प्रखंड के डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीअो ने कहा कि आये दिन लोगों से जनवितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता की शिकायत मिलती रहती है. उन्होंने डीलरों से कहा कि यह शिकायत बंद होनी चाहिए. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को जनवितरण प्रणाली की दुकान से मिलनेवाली सामग्री निर्धारित दर पर निर्धारित मात्रा में मिलना चाहिए.
उन्होंने डीलरों की समस्या सुनने के बाद कहा कि गोदाम से तौल कर राशन का उठाव करें तथा तौल कर वितरण करें. किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर यदि जांच के दौरान शिकायत सही पाया गया,तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी तरह की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, डीलर रवींद्र प्रताप देव, दीनदयाल शुक्ल, सत्येंद्र पांडेय सहित सभी डीलर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement