Advertisement
साक्षात्कार से पहले ही चयन
गढ़वा : जिले के प्लस टू व उवि के कमजोर विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की कोचिंग दिलाने के लिए पार्ट टाइमर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया जाना था, लेकिन साक्षात्कार के पहले ही शिक्षकों का चयन कर लिया गया. शिक्षक नियुक्ति के लिए साक्षात्कार से संबंधित विज्ञापन 30 जनवरी को प्रकाशित किया गया़ […]
गढ़वा : जिले के प्लस टू व उवि के कमजोर विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की कोचिंग दिलाने के लिए पार्ट टाइमर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया जाना था, लेकिन साक्षात्कार के पहले ही शिक्षकों का चयन कर लिया गया. शिक्षक नियुक्ति के लिए साक्षात्कार से संबंधित विज्ञापन 30 जनवरी को प्रकाशित किया गया़ इसी दिन साक्षात्कार के लिए इच्छुक शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन 28 जनवरी को ही जिलास्तरीय कोचिंग सेंटर के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी.
जिलास्तरीय कोचिंग सेंटर गोविंद उवि में संचालित हो रहा है. इसका उदघाटन शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने किया.
क्या-क्या बरती गयी अनियमितता
जिले के वैसे मेधावी छात्र-छात्राएं, जो तकनीकी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए सरकार की ओर से प्रतिदिन दो घंटे की कोचिंग की व्यवस्था की गयी है.
इसके लिए भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित व अंगरेजी विषय के दक्ष सरकारी शिक्षकों के अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व तकनीकी कोचिंग संस्थान में सेवारत शिक्षकों से आवेदन मांगा गया था. उन्हें 30 जनवरी को साक्षात्कार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में बुलाया गया था, लेकिन 27 जनवरी को उपायुक्त नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई और 28 जनवरी को समिति ने 10 शिक्षकों की सूची ज्ञापांक 130 पत्रांक 28-01-16 के माध्यम से जारी कर दी.
यहां दूसरी गड़बड़ी यह सामने आयी है कि जिन 10 शिक्षकों का चयन किया गया है, वे सभी पहले से ही सरकारी शिक्षक हैं और उन्हें विद्यालय अवधि में ही पूर्वाह्न 11 से लेकर अपराह्न एक बजे तक कोचिंग करने के लिए निर्देश दिया गया है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि जब वे विद्यालय अवधि में ही अपनी सेवा देंगे, तो उन्हें अलग से निर्धारित 500 रुपये क्यों दिये जायेंगे. चयनित शिक्षकों को कोचिंग में प्रतिदिन दो घंटे बच्चों को पढ़ाना था़ इसके लिए उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय देने की व्यवस्था हैइधर, 30 जनवरी यानी शनिवार को विज्ञापन प्रकाशित हुआ और इसी दिन साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना भी हास्यास्पद बताया जा रहा है.
शनिवार को मात्र तीन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए आवेदन जमा किये. दूसरी ओर गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने शिक्षकों का चयन व साक्षात्कार की तिथि को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement