नगरऊंटारी (गढ़वा) : गरबंध पंचायत के मुखिया सोहन उरांव ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत के ब्रह्मणी टोला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को लेकर उत्पन्न विवाद को समाप्त कराने की मांग किया है. मुखिया ने आवेदन में कहा है कि प्रधानाध्यापक पद को लेकर चल रहे विवाद के कारण बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक नहीं मिल सकी है.
इधर शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम, सीआरपी संजय कुमार सिहं व अजय कुमार विद्यालय में पहुंच कर विवाद के संबंध में जानकारी ली. बीइइअो श्री राम ने पूर्व से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक देवचंद उरांव व उमेंद्र पासवान को प्रधानाध्यापक के पद से हटाते हुए उत्क्रमित मवि पाटगढ़ के सहयोगी शिक्षक रामचंद्र यादव को उक्त विद्यालय में प्रतिनियोजित कर विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी देकर चल रहे विवाद को समाप्त कराया.