Advertisement
बरवाडीह-चिरमीरी रेल लाइन का सर्वे शुरू
सांसद वीडी राम ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी गढ़वा : दो राज्यों को जोड़नेवाली चिर परिचित बरवाडीह-चिरमीरी रेल लाइन के निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. रेल मंत्री से आग्रह करने के बाद यह कार्य शुरू की गयी है. उक्त बातें सांसद वीडी राम ने शनिवार को स्थानीय आरके बीएड […]
सांसद वीडी राम ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
गढ़वा : दो राज्यों को जोड़नेवाली चिर परिचित बरवाडीह-चिरमीरी रेल लाइन के निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. रेल मंत्री से आग्रह करने के बाद यह कार्य शुरू की गयी है. उक्त बातें सांसद वीडी राम ने शनिवार को स्थानीय आरके बीएड संस्थान में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
श्री राम ने कहा कि इस्ट सेंटर रेलवे जोन की बैठक पटना में हुई. बैठक में रेलवे के महाप्रबंधक स्तर पर बिहार व झारखंड के सांसदों ने भाग लिया. बैठक में अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से संबंधित रेल से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए सुझाव की मांग की गयी. जिसमें उन्होंने पलामू व गढ़वा जिले के कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाने, ट्रेनों का विस्तार करने व मानव रहित फाटक का निर्माण करने की अनुशंसा की है. श्री राम ने कहा कि उनके आग्रह व पत्र के आलोक में रेल मंत्री ने बरवाडीह-चिरमीरी रेल लाइन के सर्वे का कार्य शुरू किया गया है.
इस काम के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का भी खासा योगदान रहा है. सांसद ने कहा कि रेलवे की बैठक में जो अनुशंसा उन्होंने की है, उसमें बीडीआर पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाने(यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय के यहां लंबित है), रमना रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज व त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का ठहराव करने, नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 47/2 और सोनवर्षा के पास पोल नंबर 47/3 पर रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कराने, वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस को संबलपुर से विस्तारित कर चेन्नई तक करने, शक्तिपुंज एक्सप्रेस को जबलपुर से विस्तारित कर मुम्बई तक करने, पलामू एक्सप्रेस को कजरात नावाडीह स्टेशन पर ठहराव करने तथा पुराने सयम पर ट्रेन का परिचालन करने की अनुशंसा उन्होंने की है. इसके अलावा हावड़ा-मुंबई मेल में पलामू से मुंबई जाने के लिए एक अतिरिक्त कोच जोड़ने, हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस में पेंट्री कार की सुविधा उपलब्ध कराने, गढ़वा जिले के अरंगी रेलवे स्टेशन को पुन: चालू कराने, ऊंटारी रोड एवं हैदरनगर के प्लेटफार्म को ऊंचा कराने, लालगढ़ एवं पजरी कला में मानव रहित रेलवे फाटक का निर्माण कराने की अनुशंसा भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि उनके अनुशंसा पर गढ़वा-चोपन रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा डालटेनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय विस्तारीकरण के लिए सांसद मद से पांच लाख रुपया उपलब्ध करा दिया गया है. प्रेसवार्ता में पाटन छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर, भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, संजय ठाकुर, जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश कश्यप, वीरनाथ दुबे, अजय प्रताप देव, संजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement