Advertisement
22 फरवरी को प्रदर्शन का निर्णय
भाकपा की बैठक 11 सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा गया नगरऊंटारी (गढ़वा) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त को जन समस्याअों से संबंधित 11 सूत्री मांग पत्र सौंप कर समस्याअों के समाधान के लिए कार्रवाई करने की मांग किया है. मांगपत्र में सुखाड़ राहत तत्काल प्रारंभ कराने, स्थानीयता […]
भाकपा की बैठक
11 सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा गया
नगरऊंटारी (गढ़वा) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त को जन समस्याअों से संबंधित 11 सूत्री मांग पत्र सौंप कर समस्याअों के समाधान के लिए कार्रवाई करने की मांग किया है.
मांगपत्र में सुखाड़ राहत तत्काल प्रारंभ कराने, स्थानीयता की नीति नियोजन नीति बनाने, सभी परिवारों को राशन कार्ड देने, जनवितरण प्रणाली को दुरुस्त करने, बुजुर्गों, विधवाअों व विकलांगों का नया व पुरान पेंशन भुगतान कराे, इंदिरा आवास की राशि बढ़ाने व दूसरे किस्त की राशि का भुगतान करने, वनों की अवैध कटाई, पत्थर-बालू का अवैध उत्खनन पर रोक लगाने, तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को बंद होने से बचाेन, जंगीपुर के आदिवासियों की खतियानी भूमि पर कब्जा दिलाने, सुनील मुखर्जी नगर (रमना) के काबिज किसानों का हक दिलाने, सभी सरकारी कार्यालय व विद्यालय में रिक्त पदों को भरने तथा आर्थिक सामािजक जनगणना 2011 के डाटा इंट्री ऑपरेटरों की बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग शामिल है.
मांग पत्र सौंपने के बाद जिला कमेटी सदस्यों की बैठक गणेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य गिरने के बाद भी उसका लाभ आम आदमी को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार जानबूझ कर राशन कार्ड में हेराफेरी कर रही है. बाकी लोगों को राशन नहीं देना पड़े.
बैठक में सर्वसम्मति से 22 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय पर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में कार्यरत बेनामी मजदूरों की छंटनी, राशन कार्ड, पेशन, नियोजन व स्थानीय नीति को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामेश्वर प्रसाद अकेला, श्री राम, सुरेश प्रजापति, राजकुमार महतो, देवीलाल मेहता, राम विजय सिंह, राजकुमार राम, रामनाथ उरांव, विफन उरांव, विद्या पासवान, सुरेश प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement