पलामू के प्रथम सांसद जेठन सिंह की पुण्यतिथि मनी
रंका (गढ़वा) : पलामू के प्रथम सांसद व स्वतंत्रता सेनानी जेठन सिंह की मंगलवार को 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत जिप सदस्य उमा देवी द्वारा जेठन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. आदिवासी विकास मंच द्वारा आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जेठन सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसी सिंह खरवार ने कहा कि आदिवासी समाज में व्यवस्था बनाने हेतु एक अलग मंच का गठन करना होगा. तभी आदिवासियों की सामाजिक एवं राजनीतिक विकास हो सकेगा.
जिप सदस्य उमा देवी ने कहा कि जेठन सिंह ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई लड़ते-लड़ते अपने आप को न्योछावर कर दिये. उनके विचारों को जिंदा रखने के लिए आदिवासियों को जागने की जरूरत है. तभी राजनीतिक परिदृश्य बदल सकता है. आजसू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गौतम ने कहा कि राज्य में लगातार आदिवासी मुख्यमंत्री के रहने के बावजूद आम आदिवासियों की जीवन शैली में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आदिवासी समाज के लोग आज भी पत्तल बेच कर अपना पेट पाल रहे हैं. कार्यक्रम में बीडीसी शिवशंकर राम, पलामू किला मंच के सचिव बालमुकुंद सिंह, रामेश्वर सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर जेठन सिंह के पुत्र सत्यदेव सिंह को मुख्य अतिथि तुलसी सिंह खरवार द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम सिंह खरवार ने तथा संचालन पूरन सिंह खरवार ने किया.
इस अवसर पर आदिवासी विकास मंच के अध्यक्ष कपिलदेव सिंह, शिक्षक चंद्रकिशोर सिंह, सुमेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, बबन सिंह, रामदेव सिंह, प्रकाश सिंह, नागेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.