विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गढ़वा : राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार नई दिल्ली एवं प्रेरणा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महिला विधिक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. नगर पंचायत के सामुदायिक बिरसा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया.
श्री तिवारी ने कहा कि महिलाएं अपने हक एवं अधिकार से अभी तक अनभिज्ञ हैं. इसके कारण उन्हें घर से लेकर बाहर तक हिंसा व प्रताड़ना ङोलनी पड़ती है. इसके कारण महिलाओं को आत्महत्या तक करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऐसी प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के लिये इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता है. कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं.
महिलाओं को इसका उपयोग करने की जरूरत है. जिप सदस्य सह महिला जिलाध्यक्ष कंचन केसरी ने कहा कि महिलाएं किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. लेकिन उन्हें कानून की जानकारी लेकर अपनी सुरक्षा कर सकती हैं.
इस मौके पर अधिवक्ता रमा सिन्हा, वीणा पाठक एवं राकेश त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, रौशन पाठक, अरविंद धरदूबे, मुरलीश्याम तिवारी, रिंकू तिवारी, वार्ड पार्षद हीरालाल, संजय ठाकुर, पूजा देवी, सुनीता देवी, संस्था के सचिव आलोक कुमार उपाध्याय, विलिंगना किंडो, शांति तिर्की, अनंत प्रकाश आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन शांति किंडो ने किया.