गढ़वा : जदयू के नेताओं ने सोमवार को एक बैठक कर पिछले दिन पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महिला जिलाध्यक्ष कंचन केसरी द्वारा बैनर झंडा आदि नोचे जाने को पूरी तरह से निराधार एवं ओछी राजनीति का प्रतीक बताया.
पार्टी के डॉ अभय पांडेय, अर्चना प्रकाश, मो नेसार, रामसागर मेहता, अनिल चौह्वान एवं अजय चंद्रवंशी ने कहा कि जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन पूरी तरह ऐतिहासिक था. नेताओं ने यह भी कहा कि कंचन केसरी को छपास की बीमारी हो गयी है.
सच्चाई यह है कि कंचन केसरी ने सम्मेलन की सफलता के लिये कोई प्रयास नहीं किया. वे सिर्फ अखबारों में बयान देकर चर्चा में रहना चाहती हैं. नेताओं ने सात दिसंबर को प्रदेश महासचिव भगवान सिंह द्वारा अचानक गढ़वा पहुंच कर पार्टी की गतिविधि पर चर्चा किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को इस मामले में सकारात्मक प्रयास कर आपसी मतभेद को मिटाने का अनुरोध किया है.