गढ़वा : शहर के टंडवा (भगलपुर) मुहल्ले में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर स्वर्गीय उदय पहलवान के घर से नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान 18930 रुपये नकद, चार मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार लोगों में टंडवा का रवि कुमार, सहिजना का आशीष कुमार चौबे, संघत मुहल्ला का सोनू कुमार साव, सोनपुरवा का राजेश कुमार, विनोद कुमार साव, मुन्ना चौबे, पाठक मुहल्ला का शैलेंद्र कुमार, पुरानी बाजार के संतोष कुमार केसरी एवं उंचरी के नूर आलम के नाम शामिल है.
बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उदय पहलवान के मकान में जुआ चल रहा है. इसके बाद एसडीपीओ हीरालाल रवि के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जिसमें उक्त लोग गिरफ्तार किये गये हैं.