मझिआंव(गढ़वा) : नगर विकास विभाग द्वारा मझिआंव नगर पंचायत को विशेष पैकेज के तहत 25 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्र देवी ने प्रेसवार्ता में दी.
अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार को रांची में आयोजित बैठक में उन्होंने मंत्री एवं सचिव से नगर पंचायत की समस्याओं को रखी थी. इसमें पार्क निर्माण, स्टेडियम, कार्यालय भवन, सोलरलाइट, पानी की व्यवस्था, शहर का सुंदरीकरण, वातानुकूलित टाउनहॉल, सुलभ शौचालय, सिवरेज ड्रेनेज, कचरा निष्पादन एवं गरीबों के लिये राजीव आवास निर्माण की योजना शामिल है.
उन्होंने कहा कि एक मास्टर प्लान तैयार कर इन सभी योजनाओं को युद्ध स्तर पर शुरू कराया जायेगा. प्रेसवार्ता के दौरान सूर्यदेव माली, पार्वती कुंवर, सुनीता देवी, प्रदीप साव एवं अरविंद राम उपस्थित थे.