23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो रहा है शिक्षा में गुणात्मक सुधार

– विजय सिंह – भवनाथपुर(गढ़वा) : सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने की सरकार की कवायद चुनौती बनती जा रही है. लाख प्रयास के बावजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार सरकारी विद्यालयों में कई योजनाएं संचालित कर रही हैं. […]

– विजय सिंह –

भवनाथपुर(गढ़वा) : सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने की सरकार की कवायद चुनौती बनती जा रही है. लाख प्रयास के बावजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार सरकारी विद्यालयों में कई योजनाएं संचालित कर रही हैं.

इनमें मध्याह्न् भोजन, मुफ्त पोशाक, किताब, साइकिल व छात्रवृत्ति देने के बावजूद पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अतिरिक्त कक्षा की भी व्यवस्था कारगर साबित नहीं हो रही है. इस प्रतिनिधि ने कुछ विद्यालयों में जा कर कक्षा चार-पांच के बच्चों से इसकी जानकारी ली.

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, महुआधाम पहुंचने पर स्कूल के बच्चे बाहर खेल रहे थे. एक पारा शिक्षक लक्ष्मण राम उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक सीताराम नहीं थे. वहीं, अन्य विद्यालयों में कक्षा चार एवं पांच के बच्चों को अपने क्षेत्र की मुखिया व राज्य की भी जानकारी नहीं थी. विदित हो कि भवनाथपुर एवं केतार प्रखंड में 121 विद्यालय हैं.

भवनाथपुर में 77 व केतार में 49 विद्यालय हैं. इनमें विद्यार्थियों की संख्या 25533 है. भवनाथपुर प्रखंड में 11220 एवं केतार प्रखंड में 14313 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. भवनाथपुर प्रखंड में 73 सरकारी एवं 241 पारा शिक्षक तथा केतार प्रखंड में 36 सरकारी एवं 176 पारा शिक्षक कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें