Advertisement
प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त करें
मुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शौचालय निर्माण व मनरेगा की समीक्षा की गढ़वा : मुख्य सचिव राजीव गौवा ने गुरुवार को उपायुक्त नेहा अरोड़ा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शौचालय निर्माण व मनरेगा की स्थिति की समीक्षा की. इस मौके पर गढ़वा जिले में मानव दिवस सृजन को बढ़ाने के निर्देश दिये […]
मुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शौचालय निर्माण व मनरेगा की समीक्षा की
गढ़वा : मुख्य सचिव राजीव गौवा ने गुरुवार को उपायुक्त नेहा अरोड़ा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शौचालय निर्माण व मनरेगा की स्थिति की समीक्षा की. इस मौके पर गढ़वा जिले में मानव दिवस सृजन को बढ़ाने के निर्देश दिये गये. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के तीन प्रखंड केतार, सगमा व डंडा को खुले में शौच से शत-प्रतिशत मुक्त करने का निर्देश दिया गया.
मुख्य सचिव से मिले निर्देश के बाद उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने तीनों प्रखंडों के लिए एक-एक वरीय पदाधिकारी की नियुक्ति की है. इसमें सगमा के लिए प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, डंडा के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को नियुक्त किया गया है. वहीं उपायुक्त ने केतार का प्रभार स्वयं अपने पास रखा है.
वे ही इस प्रखंड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बननेवाले शौचालय निर्माण की स्थिति की निगरानी करेंगी. इसके अलावा उन्होंने कार्यपालक अभियंता के निर्देश दिया कि वे सभी प्रखंडों के लिए एक-एक कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति करें तथा कार्य की गति बढ़ायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement