Advertisement
सभी को मिलेगा घर
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव नगर पंचायत अघ्यक्ष सुमित्रा देवी ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास के द्वितीय चरण में 23 अन्य शहरों के साथ-साथ मझिआंव नगर पंचायत को भी शामिल कर नये वर्ष का तोाहफा […]
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव नगर पंचायत अघ्यक्ष सुमित्रा देवी ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास के द्वितीय चरण में 23 अन्य शहरों के साथ-साथ मझिआंव नगर पंचायत को भी शामिल कर नये वर्ष का तोाहफा नगर वासियों को दिया गया है. इसके लिए पूरा मझिआंव नगर विकास विभाग का आभारी है.
उन्होंने कहा कि जिनका किसी भी शहर में पक्का मकान नहीं है और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही तीन लाख या छह लाख तक के आय वर्ग वाले लोगों को अलग-अलग नियमावली के अनुसार सरकार द्वारा 6.5 प्रतिशत की दर से 15 वर्षों की अवधि के लिए सब्सिडी पर आवास बनाने के लिए ऋण दिया जायेगा. इसके लिए 10 जनवरी तक आवेदन जमा कराया जायेगा. इस मौके नगर प्रबंधक पदाधिकारी अनुराग विराप टोप्पो भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement