गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने जनसंवाद के लंबित मामलों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अधिकारियों को इसमें सुधार लाने की चेतावनी दी है. शनिवार को उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बारी-बारी से समीक्षा की.
समीक्षा के क्रम में कई विभागों द्वारा अनुपालन नहीं किये जाने पर वे नाराज हो गयीं. उन्होंने कहा कि जनसंवाद के मामले आने के बाद उसका जल्द अनुपालन होनी चाहिए. टालमटोल का रवैया रखनेवालों पर कारवाई की जायेगी.