22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लोराइड प्रभावित गांवों में आरओ लगेगा

सांसद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी गढ़वा : गढ़वा जिले के 112 फ्लोराइड प्रभावित गांवों में आरओ प्लांट स्थापित कर प्रभावित लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जायेगी. साथ ही जिले के एक पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जायेगा. उस गांव में सभी मुलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उक्त बातें सांसद वीडी राम ने शनिवार […]

सांसद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
गढ़वा : गढ़वा जिले के 112 फ्लोराइड प्रभावित गांवों में आरओ प्लांट स्थापित कर प्रभावित लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जायेगी. साथ ही जिले के एक पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जायेगा. उस गांव में सभी मुलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उक्त बातें सांसद वीडी राम ने शनिवार को स्थानीय आरकेवीएस संस्थान में एक प्रेसवार्ता कर कही.
उन्होंने कहा कि सर्वे के मुताबिक गढ़वा जिले में 112 गांव फ्लोराइड से प्रभावित हैं. इनमें कई गांवों में फ्लोराइड मुक्त पेयजल की व्यवस्था पहले करायी गयी थी, जो कारगर साबित नहीं हुआ.
इसके लिए उनकी पहल पर झारखंड सरकार ने सभी प्रभावित गांवों में आरओ प्लांट लगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्य अभियंता सह कार्यकारी निदेशक रमेश कुमार को एक पत्र लिखा है, जिसमें फ्लोराइड युक्त गांवों में प्लांट लगाने की मंजूरी देने को कहा गया है. श्रीराम ने कहा कि इसके साथ ही जिले में एक आदर्श पंचायत का चयन करना है. जिसमें सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए भीडीएफ(विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत सभी के सहयोेग से एक पंचायत को विकसित किया जायेगा.
इस मौके पर अलखनाथ पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, भोला चंद्रवंशी, कैलाश कश्यप, धनंजय तिवारी, इंद्रमणि जायसवाल, डॉ, एम यासीन अंसारी, अरुण सिंह, अनिल पांडेय, अशोक विश्वकर्मा, बालमुकुंद सिन्हा, रामकृपाल द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित थे.
मार्च तक पांच सड़कों का निर्माण पूरा होगा : सांसद ने कहा कि जिले में बन रहे केतार-कांडी, मझिआंव-कांडी, नगरऊंटारी-बिशुनपुरा, रंका-रमकंडा एवं रमना-डंडई का निर्माण कार्य मार्च में पूरा हो जायेगा. इसके अलावे उनके पहल पर केतार-कधवन-हरिहरपुर सड़क की स्वीकृति मिली है. साथ ही पाचाडुमर से परती, यूपी सिवान तक 21 किमी सड़क का टेंडर प्रक्रिया में है. इसके अलावे डंडा में कोयल नदी पर पुल का निर्माण उन्होंने स्वीकृत कराया है. इससे गढ़वा पलामू से जुड़ जायेगा. रंका-चिनिया मार्ग को विस्तारित कर खुथवा मोड़ तक बढ़ाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें