Advertisement
जिलास्तरीय पोषण टॉस्क फोर्स का गठन किया गया
गढ़वा : समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को जिले के सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक की. बैठक में जिला स्तरीय पोषण टास्क फोर्स के गठन की जानकारी दी गयी. इसमें उपायुक्त को अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को सह अध्यक्ष, समाज कल्याण पदाधिकारी को सचिव तथा सिविल सर्जन, पेयजल […]
गढ़वा : समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को जिले के सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक की. बैठक में जिला स्तरीय पोषण टास्क फोर्स के गठन की जानकारी दी गयी.
इसमें उपायुक्त को अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को सह अध्यक्ष, समाज कल्याण पदाधिकारी को सचिव तथा सिविल सर्जन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, आरसीएच पदाधिकारी डॉ गोविंद सेठ, डॉ दिनेश सिंह, यूनिसेफ समन्वयक एवं गढ़वा, मेराल, रंका, नगरऊं टारी व मझिआंव के सीडीपीओ को सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
बैठक में श्री सिंह ने बताया कि जिले की 696 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को साइकिल खरीदने के लिए 3000-3000 हजार की राशि भेज दी गयी है. सेविकाओं को लाल व नीली रंग की साइकिल खरीदनी है. खरीदने के बाद इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है.
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जिले में पढ़ रहे विकलांग छात्रों की सूची प्राप्त करें, ताकि उन्हें छात्रवृति की राशि उपलब्ध करायी जा सके. इस अवसर पर पीएचआरडीएफ चंद्रशेखर गोहिया सहित कई सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement