Advertisement
डीलर पर प्राथमिकी दर्ज
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर प्रखंड के बुका गांव से कालाबाजारी के लिए ले जाया रहा 25 लीटर केरोसिन तेल को ग्रामीणों ने पकड़कर एमओ को जानकारी दी. एमओ अजीत सिंह ने जांच के बाद मामले को सही पाते हुए डीलर सीताराम मेहता के विरुद्ध भवनाथपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के आधार […]
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर प्रखंड के बुका गांव से कालाबाजारी के लिए ले जाया रहा 25 लीटर केरोसिन तेल को ग्रामीणों ने पकड़कर एमओ को जानकारी दी. एमओ अजीत सिंह ने जांच के बाद मामले को सही पाते हुए डीलर सीताराम मेहता के विरुद्ध भवनाथपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
आवेदन के आधार पर डीलर के विरुद्ध कांड संख्या 205/15 के तहत 7ईसी का मामला दर्ज किया गया है. समाचार के अनुसार रविवार को बुका गांव के उमाशंकर मेहता गैलन से 25 लीटर केरोसिन तेल लेकर जा रहा था.
इसी बीच ग्रामीण लाल बहादुर मेहता के साथ एक दर्जन ग्रामीण पकड़ लिये. इस दौरान उमाशंकर तेल वहीं छोड़ कर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने एमओ अजीत सिंह को दी. जांच में मामला सही पाया गया. बुका गांव का डीलर सीताराम मेहता नौ दिसंबर को 1400 लीटर केरोसिन तेल का उठाव किया था. वितरण पंजी में 33 लाभुकों के नाम चार-चार लीटर चढ़ाया गया था.
लेकिन जिनका नाम वितरण पंजी में था लेकिन उन्हें कम मिला था. जांच में यह भी पाया गया कि उमाशंकर मेहता ने उक्त तेल सीताराम मेहता से 875 रूपये में खरीदा था. बताते चलें कि सीताराम मेहता पर आधा दर्जन से अधिक बार चावल तथा केरोसिन बेचने के आरोप लग चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement