Advertisement
कड़ाके की ठंड में पहुंचे प्रत्याशी
गढ़वा : गढ़वा बाजार समिति में सुबह आठ बजे से मतगणना का समय निर्धारित होने के कारण प्रत्याशी व बूथ एजेंट सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगे थे. कड़ाके की ठंड होने के कारण प्रत्याशियों को पूरी व्यवस्था के साथ कंबल, शॉल आदि में लपटे हुए देखा गया. खासकर महिला प्रत्याशियों को समस्याओं का […]
गढ़वा : गढ़वा बाजार समिति में सुबह आठ बजे से मतगणना का समय निर्धारित होने के कारण प्रत्याशी व बूथ एजेंट सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगे थे. कड़ाके की ठंड होने के कारण प्रत्याशियों को पूरी व्यवस्था के साथ कंबल, शॉल आदि में लपटे हुए देखा गया. खासकर महिला प्रत्याशियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई महिला प्रत्याशी अपने साथ छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भी पहुंचे हुए थे.
सुबह में कतारबद्ध कराने के बाद पूरी जांच करने पर प्रत्याशियों व एजेंटों को अंदर प्रवेश कराया गया. निर्धारित समय आठ बजे के पहले ही मतगणना हॉल के बाहर प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ठंड में खड़े थे. बैठने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण प्रत्याशी उसी स्थिति में अंतिम परिणाम आने तक चार से पांच घंटे तक खड़े रहे.
वहीं महिला प्रत्याशियों को जगह-जगह पर धूप में बैठकर बच्चों को खेलाते व इंतजार करते देखा गया. इधर कृषि उत्पादन बाजार समिति के पूरे परिसर को मतगणना को लेकर बंद करा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement