24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को लेकर प्रशासन सक्रिय

प्रतिदिन उपायुक्त कर रहे हैं मतगणना तैयारी की समीक्षा गढ़वा : 19 दिसंबर से शुरू हो रही त्रिस्तरीय पंचायत के चार चरणों के मतगणना की प्रशासनिक तैयारी जोरों से की जा रही है. जिले के आठ हजार से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत में बैलेट बॉक्स में कैद है, जो 19 दिसंबर की सुबह आठ बजे […]

प्रतिदिन उपायुक्त कर रहे हैं मतगणना तैयारी की समीक्षा
गढ़वा : 19 दिसंबर से शुरू हो रही त्रिस्तरीय पंचायत के चार चरणों के मतगणना की प्रशासनिक तैयारी जोरों से की जा रही है. जिले के आठ हजार से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत में बैलेट बॉक्स में कैद है, जो 19 दिसंबर की सुबह आठ बजे खुलेगी. मतगणना की प्रशासनिक तैयारी को लेकर इसमें शामिल होनेवाले 280 टेबल के कुल 840 कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पत्र देने के बाद उन्हें प्रशिक्षण भी दे दिया गया है.
प्रशिक्षण के उपरांत बुधवार से ही सभी 840 कर्मियों सहित मतगणना कार्य में लगनेवाले अन्य कंप्यूटर ऑपरेटरों, बैलेट बॉक्स लाने ले जानेवाले कर्मी सहित अन्य पदाधिकारियों के लिए भी पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं. शुक्रवार तक सभी के बीच पहचान पत्र का वितरण कर दिया जायेगा.
कर्मियों के अलावा मतगणना के दौरान रहनेवाले प्रत्याशियों के एजेंटों को भी प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. बिना पहचान पत्र के कोई भी प्रत्याशी, उनका समर्थक या कर्मी मतगणना हॉल तक नहीं जा सकेंगे.
बताया गया कि मतदानकर्मियों को आठ बजे से होनेवाले मतगणना के पूर्व ही करीब एक घंटा पहले मतगणनास्थल तक रिर्जव वाहन से लाया जायेगा. रंका एवं नगरऊंटारी के लिए भी सुरक्षित वाहन जिला मुख्यालय से ही खुलेगा, जो कर्मियों को सात बजे तक अनुमंडल मुख्यालय स्थित गणना स्थल तक पहुंचा देगा. इधर मतगणना को लेकर प्रखंडवार अलग-अलग हॉल बनाये गये हैं, जिनकी बैरिकेटिंग करने एवं टेबल आदि लगाने का काम अंतिम चरण में है.
एजेंटों के निबंधन के लिए प्रत्याशी सक्रिय : चुनाव में मतों की गिनती के लिए टेबलवार एजेंटों की नियुक्ति के लिए प्रत्याशी सक्रिय हो गये हैं. जिला परिषद सदस्य पद के एजेंट के लिए फॉर्म अपर समाहर्ता के कार्यालय में जमा किया जा रहा है.
जिस अनुसार टेबल बनाये गये हैं और जितने राउंड गणना होगी, उस अनुसार उतने एजेंटों की नियुक्ति प्रत्याशी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गढ़वा प्रखंड में 21 राउंड मतगणना होगी. इसकी अपेक्षा मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कम एजेंटों की नियुक्ति की जा रही है. बीडीसी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तथा मुखिया एजेंट के लिए प्रखंड कार्यालय में फॉर्म जमा किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें