Advertisement
पंचायतों में होगा महिलाओं का वर्चस्व
नगरऊंटारी (गढ़वा) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना होने में महज दो दिन बाकी है, लोग अपने-अपने पंचायतों के विभिन्न पद के प्रत्याशियों के जीत-हार का परिणाम जानने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं. अटकलों का बाजार गरम है. वहीं मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है. प्रत्याशियों के समर्थक […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना होने में महज दो दिन बाकी है, लोग अपने-अपने पंचायतों के विभिन्न पद के प्रत्याशियों के जीत-हार का परिणाम जानने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं. अटकलों का बाजार गरम है. वहीं मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है.
प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने हिसाब से जीत-हार का आकलन करने में एक बार फिर लग गये हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इसबार पुरुष प्रत्याशियों की अपेक्षा महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. नगरऊंटारी प्रखंड में वार्ड सदस्य के 140 मुखिया के 12, पंचायत समिति सदस्य के 14 व जिला परिषद सदस्य का एक पद है.
कुल 167 पदों में से 87 पद महिला प्रत्याशियों व 80 पद पुरुष प्रत्याशियों के लिए है. जिला परिषद सदस्य पद पर महिला प्रत्याशी आसीन होगी. पंचायत समिति के 14 पदों में से सात पदों पर महिला प्रत्याशी तथा मुखिया के 12 पदों में से छह पंचायतों का प्रतिनिधित्व महिला करेंगी. वार्ड सदस्य के 140 पदों में 73 पर महिला व 67 पद का प्रतिनिधित्व पुरुष प्रत्याशी करेंगे. पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 पदों में चार अनुसूचित जाति, दो अनुसूचित जनजाति एक पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व होगा जबिक शेष सात पद अनारक्षित है.
प्रखंड के 12 पंचायतों में से कुंबाखूर्द व पिपरडीह पंचायत का प्रतिनिधित्व अनुसूचित जाति की महिला, कुशडंड में अनुसूचित जाति का पुरुष, विलासपुर, हलिवंता, नरही, हुलहुलाखूर्द, कधवन व कोलझिंकी पंचायत अनारक्षित है जिसमें कधवन, कोलझिंकी व नरही पंचायत का प्रतिनिधित्व महिलाएं करेगी. गरबांध व भोजपुर पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जिसमें भोजपुर पंचायत का प्रतिनिधित्व महिला करेगी. कुल मिलाकर 167 पदों के लिए हुए चुनाव में 87 पदों पर महिलाएं निर्वाचित होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement