Advertisement
धुरकी, रमकंडा एवं गढ़वा की जल सहिया को शोकॉज
गढ़वा : उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गढ़वा जिले में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान कार्य में रुचि नहीं दिखलानेवाली धुरकी, रमकंडा एवं गढ़वा की एक-एक जल सहिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में वित्तीय […]
गढ़वा : उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गढ़वा जिले में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान कार्य में रुचि नहीं दिखलानेवाली धुरकी, रमकंडा एवं गढ़वा की एक-एक जल सहिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2015-16 में 21735 शौचालय निर्माण किया जा रहा है.
इनमें से मात्र 30 प्रतिशत शौचालय ही पूर्ण हो सका है. चूंकि शौचालय निर्माण को पूर्ण करने की जिम्मेवारी पहले से मुखिया को दी हुई थी, जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण प्रभावित हुई है.
अभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जल सहिया इस कार्य को संपादित कर रहे हैं. गढ़वा जिले के 18 प्रखंडों में एक-एक पंचायत का चयन कर वहां शौचालय निर्माण किया जा रहा है. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि गढ़वा, डंडा, रंका, भंडरिया, मेराल एवं डंडई प्रखंड मं शौचालय निर्माण कार्य की स्थिति संतोषजनक है.
जबकि भवनाथपुर, केतार, सगमा, विशुनपुरा एवं रमकं डा प्रखंड की स्थिति काफी खराब है. उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे इसमें रुचि लेकर 31 मार्च तक निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें. उन्होंने युद्ध स्तर पर इसके लिये कार्य योजना चलाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाना इस योजना का लक्ष्य है, जो सभी की भागीदारी से ही संभव हो सकेगी.
उन्होंने कहा कि इसमें केंद्र सरकार की सीधी तौर पर निगरानी है. इसलिए इसमें लापरवाही बरतनेवालों पर कार्रवाई हो सकती है. इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता, जिला समनवयक साकेत कुमार, कनीय अभियंता सिकंदर कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेई आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement