मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव प्रखंड अंतर्गत तलसबरिया पंचायत के पंचायत सेवक लगातार एक माह से बिना सूचना के गायब हैं. इस संबंध में पंचायत की मुखिया मशरून निशां ने बीडीओ को लिखित देकर कहा है कि पंचायत सेवक एक महीना से न तो पंचायत सचिवालय आ रहे हैं व न ही प्रखंड कार्यालय.
इस कारण मनरेगा सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है. पंचायत सेवक के नहीं रहने के कारण मनरेगा जॉब कार्डधारियों को न तो आधार कार्ड से जोड़ा जा सका है और न ही वृद्धापेंशन धारियों का खाता ही बैंक में खोला जा सका है.
मुखिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सात साल से एक ही पंचायत में जमे पंचायत सेवक विजय मेहता काम के प्रति गैर जिम्मेवार हैं. उन्होंने पंचायत सेवक का स्थानांतरण दूसरे जगह करने की मांग की है.