Advertisement
चौथे चरण में 72 % मतदान
गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में 72 प्रतिशत मत पड़े. गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड के 607 बूथों पर लोगों ने उत्साह के साथ वोट डाले. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर चौथे चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा लिया गया. अपराह्न तीन बजे मिली अंतिम रिपोर्ट के अनुसार […]
गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में 72 प्रतिशत मत पड़े. गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड के 607 बूथों पर लोगों ने उत्साह के साथ वोट डाले. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर चौथे चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा लिया गया.
अपराह्न तीन बजे मिली अंतिम रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मत मेराल में 74 प्रतिशत पड़े हैं. इसके अलावा डंडा प्रखंड में 71 व गढ़वा प्रखंड में 70 प्रतिशत मत डाले गये. इसके अलावा चिनिया के बिलैतीखैर पंचायत स्थित छह बूथों पर बीडीसी प्रत्याशी के लिए भी मत डाले गये. इन छह बूथों को मिला कर 63 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
अंतिम चरण का चुनाव भी पहले तीन चरणों के चुनाव की तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. लगभग सभी बूथों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवान गश्त भी कर रहे थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व एसडीओ असिम किस्पोट्टो स्वयं भी बूथों पर निरीक्षण कर रहे थे.
कई बूथों पर झड़प व विवाद की सूचना मिलने पर एसपी को स्वयं जाकर कमान संभालना पड़ा. विदित हो कि शनिवार को आज अंतिम चरण के मतदान में भी पहले की तरह ही मतदाताओं में उत्साह दिख रहा था. अधिकांश बूथों पर मतदाता मतदान शुरू होने के निर्धारित सात बजे के पहले से ही कतार में लग गये थे. मतदान के बाद स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति के व्रजगृह में इसे जमा कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement