Advertisement
मेराल : 74 प्रतिशत वोट पड़े
मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड में पूरी तरह शांतिपूर्ण रूप से 74 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ. प्रखंड के पेंदली, गोबरदाहा, कुसमही, कोटाम, गेरूआसोती, बघेसर, चामा, दुलदुलवा जैसे अति संवेदनशील बूथों पर मतदान को भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये पुलिस बल विशेष रूप से तैनात थे. यहां सीआरपीएफ एवं एसटीएफ के जवानों को लगाया गया था. […]
मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड में पूरी तरह शांतिपूर्ण रूप से 74 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ. प्रखंड के पेंदली, गोबरदाहा, कुसमही, कोटाम, गेरूआसोती, बघेसर, चामा, दुलदुलवा जैसे अति संवेदनशील बूथों पर मतदान को भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये पुलिस बल विशेष रूप से तैनात थे.
यहां सीआरपीएफ एवं एसटीएफ के जवानों को लगाया गया था. मतदान को लेकर पेशका, हासनदाग, करकोमा आदि कलस्टरों से मतदानकर्मी चुनाव कराने के लिए गये हुए थे. थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर स्वयं गश्ती करते हुए चुनाव कार्यों की निगरानी की. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने में प्रशासन को सफलता मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement