अोके…जिले में 72 प्रतिशत मतदान हुए12जीडब्ल्यूपीएच11- गढ़वा प्रखंड के छतरपुर बूथ पर मतदान के लिए लगे युवा मतदाता गढ़वा. गढ़वा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चौथा चरण का मतदान भी संपन्न हो गया. उम्मीद के अनुसार इस चरण में भी मतदाना घर से निकले और बूथों पर जाकर मतदान किया. पूरे जिले में वैसे तो 72 प्रतिशत मतदान हुए हैं, लेकिन सर्वाधिक मतदान मेराल प्रखंड में 74 प्रतिशत दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा गढ़वा में 70 एवं डंडा प्रखंड में 71 प्रतिशत मतदान हुए हैं. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाता घरों से निकले थे और बूथों पर पहुंच गये थे. पूर्वाह्न नौ बजे दर्ज किये गये मतदान प्रतिशत के अनुसार गढ़वा में 18, डंडा में 15 एवं मेराल में 14 प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे दर्ज रिकार्ड के अनुसार गढ़वा में 43, डंडा में 33 एवं मेराल में 37 तथा अपराह्न एक बजे दर्ज रिकार्ड के अनुसार गढ़वा में 51, डंडा में 56 एवं मेराल में 53 प्रतिशत मतदान पड़े. वोट प्रतिशत बढ़ाने में मुखिया, बीडीसी एवं वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं को बाहर निकाला तथा वोट कराया. जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय से अधिकारियों की टीम लगातार वोटों के प्रतिशत पर नजर रख रही थी तथा प्रत्येक दो घंटे पर मत प्रतिशत एकत्र कर उसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा था. नियंत्रण कक्ष में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम, समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह ने कमान संभाल रखी थी. उन्होंने बताया कि जिले में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी है. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए हैं.
BREAKING NEWS
ओके…जिले में 72 प्रतिशत मतदान हुए
अोके…जिले में 72 प्रतिशत मतदान हुए12जीडब्ल्यूपीएच11- गढ़वा प्रखंड के छतरपुर बूथ पर मतदान के लिए लगे युवा मतदाता गढ़वा. गढ़वा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चौथा चरण का मतदान भी संपन्न हो गया. उम्मीद के अनुसार इस चरण में भी मतदाना घर से निकले और बूथों पर जाकर मतदान किया. पूरे जिले में वैसे तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement