24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने 70 बोझा धान खाये

हाथियों ने 70 बोझा धान खाये रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के करी गांव में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने किसान सुनेश्वर राम के खलिहान में रखे 70 बोझा धान को बरबाद कर दिया. सुनेश्वर ने बताया कि रात 11 बजे हाथियों का झुंड पहुंचा और खलिहान में रखे 70 बोझा धान को खा गये […]

हाथियों ने 70 बोझा धान खाये रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के करी गांव में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने किसान सुनेश्वर राम के खलिहान में रखे 70 बोझा धान को बरबाद कर दिया. सुनेश्वर ने बताया कि रात 11 बजे हाथियों का झुंड पहुंचा और खलिहान में रखे 70 बोझा धान को खा गये और बरबाद कर दिया. विदित हो कि हाथियों के आतंक से रंका एवं रमकंड्रा प्रखंड के किसान काफी परेशान हैं. रविवार की रात हाथियों का झुंड रंका प्रखंड के चुटिया गांव में हाथियों के झुंड ने उमेश सिंह व गणेश सिंह के खलिहान में रखे 200-200 बोझा धान खा गये. किसानों के अनुसार रात 10 और 12 के बीच हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश करता है और फसल को तहस-नहस का देते हैं. हाथियों के आतंक से किसान सहमे हुए हैं. किसानों ने कहा कि एक तो सुखाड़ की मार और दूसरे हाथियों के आतंक से उनका जीना दूभर हो गया है. वन विभाग या प्रशासन इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठा रहा है, जिससे कि किसानों को राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें