Advertisement
नगरऊंटारी के पृथ्वी राज को मिला देश में तीसरा स्थान
लाइफ जैकेट पर आधारित मॉडल की प्रस्तुति के लिए मिला अवार्ड गढ़वा : इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के तहत दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी के लिए चयनित पांच विद्यार्थियों में से प्लस टू उवि नगरऊंटारी के छात्र पृथ्वी राज ने पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उसे सोमवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कांस्य […]
लाइफ जैकेट पर आधारित मॉडल की प्रस्तुति के लिए मिला अवार्ड
गढ़वा : इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के तहत दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी के लिए चयनित पांच विद्यार्थियों में से प्लस टू उवि नगरऊंटारी के छात्र पृथ्वी राज ने पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
उसे सोमवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कांस्य पदक, लैपटॉप एवं 10 हजार रूपये के चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये. विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्री ने पृथ्वी राज को पुरस्कृत किया. पृथ्वी राज ने वहां लाइफ जैकेट पर आधारित मॉडल की प्रस्तुति की थी. उसकी इस सफलता से स्थानीय शिक्षा पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है.
उल्लेखनीय है कि इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के तहत राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में गढ़वा जिले के पांच विद्यार्थी केंद्रीय स्तर पर आयोजित चयनित हुए थे. इनमें कस्तूरबा गांधी रंका की प्रियंका कुमारी, रमकंडा की उर्मिला कुमारी,अंबालाल पटेल नगरऊं टारी उवि की शिवानी देव, परियोजना उवि राधाकृष्ण की काजल कुमारी एवं नगरऊंटारी उवि के पृथ्वीराज का चयन किया गया था. पांचों चयनित प्रतिभागी दिल्ली में छह से आठ दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement