गढ़वा : नाव कार्य में लापरवाही बरतने के लिए कांडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार को चुनाव कार्य से हटा दिया गया है. चुनाव आयाेग काे उन पर कारवाई की अनुशंसा भेजी गयी है. उपायुक्त की आेर से श्री स्वर्णकार को नोटिस भी दिया गया है. बीडीओ श्रीस्वर्णकार पर आरोप है कि पांच दिसंबर को हुए मतदान के समय वे कांडी में मौजूद नहीं थे.
उनका मोबाइल फाेन भी ऑफ था. जबकि गरदाहा कलस्टर पर मतदान के बाद ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगा कर मतदानकर्मियों को पांच घंटे तक बंधक बना लिया था. इस बीच नगरऊंटारी के अंचलाधिकारी वैभव कुमार को कांडी का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.