Advertisement
गोली मार कर युवक की हत्या
गढ़वा : गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ले में गुरुवार की सुबह वर्चस्व को लेकर अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नगवां मुहल्ला निवासी श्रीराम महतो का पुत्र रामाकांत महतो(35 वर्ष)था. वह नगवां जलापूर्ति पाइप लाइन में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. अपराधी नगवां मुहल्ला निवासी सुनील पासवान […]
गढ़वा : गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ले में गुरुवार की सुबह वर्चस्व को लेकर अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नगवां मुहल्ला निवासी श्रीराम महतो का पुत्र रामाकांत महतो(35 वर्ष)था.
वह नगवां जलापूर्ति पाइप लाइन में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. अपराधी नगवां मुहल्ला निवासी सुनील पासवान उर्फ नागर को मारने के इरादे से पहुंचे हुए थे, लेकिन नागर की जगह रामाकांत को गोली मार दी गयी.
समाचार के अनुसार गुरुवार की सुबह 10.30 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधी हथियार के साथ नगवां मुहल्ला स्थित सुनील पासवान उर्फ नागर के घर के समीप पहुंचे, जहां घर के बाहर बैठे सुनील पासवान उर्फ नागर पर लक्ष्य कर गोलियां चलायी. लेकिन नागर वहां से भागकर अपने घर में छुप गया. इस बीच अपराधियों ने पास ही खड़े रामाकांत महतो पर गोली चला दी, जो उसे नहीं लगी और वह बचने के लिए भागने लगा.
अपराधियों ने दौड़ा कर उसे चार गोली मार दी. इसके बाद मुहल्ले के लोगों व परिजनों ने रामाकांत को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के लिए हवाई फयरिंग की गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रेमनाथ, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.
अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे : एसडीपीओ
घटना के बाद मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रेमनाथ ने बताया कि सुनील पासवान उर्फ नागर का भी अपराधिक इतिहास रहा है. कई वर्षों तक जेल में रहने के बाद बाहर आया है.
किसी अापराधिक गिरोह द्वारा ही उसकी हत्या की योजना बनायी गयी थी, जो विफल हो गयी. इस गोलीबारी में निर्दोष युवक मारा गया. पुलिस अनुसंधान कर रही है. हत्यारे को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement