नगरऊंटारी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रमना व विशुनपुरा प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त दोनों प्रखंडों में पांच दिसंबर को मतदान होना है. रमना प्रखंड के 11 व विशुनपुरा प्रखंड के पांच पंचायतों में वोट पांच दिसंबर को डाले जायेंगे. मतदान के लिए रमना प्रखंड में 140 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 75 संवेदनशील व 65 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है. प्रखंड नौ कलस्टर व 15 सेक्टर बनाये गये हैं. रमना प्रखंड में कुल 41481 मतदाता हैं जिसमें 19193 महिला 22288 पुरुष मतदाता हैं.
प्रखंड में एक जिला परिषद सदस्य, 14 पंचायत समिति सदस्य, 11 मुखिया व 140 वार्ड सदस्य चुने जायेंगे. विशुनपुरा प्रखंड में 19733 मतदाता हैं जिसमें 8968 महिला व 10765 पुरुष मतदाता है. इस प्रखंड में एक जिला परिषद सदस्य, पांच मुखिया, छह पंचायत समिति सदस्य व 65 वार्ड सदस्य का चयन किया जायेगा. मतदान के लिए विशुनपुरा प्रखंड में 65 बूथ बनाया गया है. जिसमें 32 सामान्य, 21 संवेदनशील व 12 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है. प्रखंड में चार कलस्टर व 11 सेक्टर बनाये गये हैं.
चुनाव में लगेंगे 820 मतदानकर्मी : रमना प्रखंड के 11 पंचायतों के 140 मतदान केंद्रों पर तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए 560 मतदान कर्मियों को लगाया जायेगा जबकि विशनुपुरा प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायतों में बनाये गये 65 मतदान केंद्रों पर 260 मतदानकर्मियों को लगाया जायेगा. 10 प्रतिशत मतदानकर्मियों को सुरक्षित रखा जायेगा.